Friday, March 28, 2014

यारियाँ

वो नन्हीसी कहानियाँ 
वो डंडी और गिल्लियाँ 
वो कार्नर कि आईस्क्रीम 
और बचपन कि गलियाँ 

वो किताबों कि दास्तानें 
वो बुनाई के दस्ताने 
वो मुर्गे वाली पनिश्मेंट 
और बैटिंग कि परेशानियाँ 

वो नयी आज़ादी के दिन 
वो खचाखच भरा कैंटीन
वो क्लासरूम कि हरक़तें  
और मज़े कि गालियाँ 

वो गुजरे से लम्हें 
वो बीती सी शिकायतें 
और दूर जाते रुलाती 
वो यारों कि यारियाँ 

No comments: